जयपुर में संपन्न विश्व कराटे चैंपियनशिप में ‘आंचल’ की बेटियों ने जीते 4 पदक
सिंगल पेरेंट्स एवं निर्धन परिवार की बेटियों ने किया नाम रोशन
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—
इंदौर । शिव कर्मस्थली सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सांई कृपा कालोनी में संचालित ‘आंचल’ में निवास कर रही सिंगल पेरेंट्स अथवा निर्धन परिवारों की बेटियों ने हाल ही जयपुर में आयोजित विश्व कराटे चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, एक रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
‘आंचल’ की संचालक सुमित्रा मिश्रा ने बताया कि इस स्पर्धा का आयोजन आई.एम.ए.एस. ने 27 -28 मई को किया। इसके पूर्व संस्था की 15 बेटियों ने इसी माह इंदौर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप -2023 में 4 स्वर्ण, 3 रजत एवं 8 कांस्य पदक हासिल कर ‘मदर्स डे’ को सार्थक बनाया। सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि इनमें से अनेक बेटियां कभी स्कूल तक नहीं गई थी, लेकिन सुमित्रा मिश्रा के मार्गदर्शन में यह बेटियां अब अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पहुंचकर शिक्षा भी प्राप्त कर रही हैं और योग, डांस, पेंटिंग्स, कराटे के साथ कुश्ती का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जयपुर में आयोजित तृतीय विश्व कराटे चैंपियनशिप में संस्था की जाह्नवी एवं गायत्री ने स्वर्ण, स्नेहा ने रजत एवं वंशिका ने कांस्य पदक प्राप्त कर शहर एवं संस्था का नाम भी रोशन किया है। कराटे का प्रशिक्षण इन बालिकाओं ने विशाल बोकरे एवं दीपक खरे से प्राप्त किया है। समाजसेवी नारायण अग्रवाल (420 पापड़) ने आज इन बेटियों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।