सेंधवा में अवैध गौवंश परिवहन का पर्दाफाश, बिजासन चौकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर बढ़ी सख्ती, एक महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई

सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गौवंश परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को जब्त किया और दो आरोपियों को हिरासत में लिया। मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर हुई इस कार्रवाई में 16 जीवित और 1 मृत गोवंश बरामद किए गए, जिन्हें गोशाला भेजा गया।
सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र की बिजासन चौकी पुलिस ने शनिवार को अवैध गौवंश परिवहन करते एक पिकअप वाहन और उसके आगे पायलटिंग कर रहे एक अन्य वाहन को जब्त किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध रूप से गोवंश परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट पर नाकाबंदी की गई। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे हुए गोवंश मिले।
16 जीवित और 1 मृत गोवंश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
वाहन की जांच में 16 जीवित और 1 मृत गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने मौके से सुरपाल (30) पिता भायला तथा शरद (23) पिता नारायण को गिरफ्तार किया है। बरामद गौवंशों को सुरक्षित रूप से गोशाला भेजा गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि परिवहन नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।
एक महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई
मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर अवैध गौवंश परिवहन को लेकर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। पिछले एक महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले अक्टूबर माह में पुलिस ने एक कंटेनर वाहन से 53 गोवंश बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। लगातार बढ़ रही सख्ती से अवैध तस्करी पर रोक लगाने के प्रयास जारी हैं।



