
रिपोर्टर शाहीद पठान
स्वच्छ भारत मिशन शहरी के द्वारा आयोजित नगरीय निकायों में दिनांक 10 मई से 5 जून 2023 तक मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के आयोजन अंतर्गत निकाय स्तर पर समस्त वार्डों में रीयूज रिड्यूस रीसाइकिल गतिविधियों को प्रोत्साहन देकर कचरे की मात्रा को कम करने में नागरिकों की भूमिका को निर्धारित करने के प्रयास किए गए हैं इस संबंध में शनिवार को सायं 5:00 बजे विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर जियाउल हक के द्वारा स्थानीय नगर परिषद कार्यालय भवन के वार्ड क्रमांक 9 में आर आर आर केंद्र की स्थापना की गई और अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि जहां पर नागरिक अपने पास उपलब्ध ऐसी सामग्री वस्तुएं दे सकते हैं जिन्हें उपयोग किया जा सकता है। इस प्रकार नागरिकों द्वारा कपड़े किताबें खिलौने आदि वस्तुओं का दान कर सकेंगे। इस अवसर पर आर आर आर आर सेंटर पर उपलब्ध सामग्री अंतर्गत दो शर्ट एवं साड़ी नागरिकों द्वारा तत्काल प्राप्त की गई। इस गतिविधियों के अंतर्गत नगरीय निकाय धर्मपुरी के अशासकीय संगठनों, स्व सहायता समूह,स्वच्छ ट्यूलिप इंटर्नशिप एवं जागरूक नागरिकों की विशेष सहभागिता रही।
आरआर आर केन्द्र के उद्घाटन समारोह में विधायक प्रतिनिधि डॉ जियाउल हक, पूर्व पार्षद एवम् नगर काग्रेस अध्यक्ष बाबु खान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पंकज शर्मा, स्वच्छता पर्यवेक्षक शरीफ मोहम्मद, नारायण मंडलोई अल्पेश भावसार कमलेश भावसार अतीक खान क्लीन एंड ग्रीन वेस्ट मैनेजमेंट के साजिद खान अर्पण विश्वकर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।