
रॉयल्स गरबा नाईट (महारास) में विधायक ने करे आदिवासी गरबे…
इंदौर। माहेश्वरी समाज के युवा इकाई की टीम द्वारा वीर वीरेंद्र गार्डन स्कीम नंबर 71 में 5 दिवसी रॉयल्स गरबा नाईट महारास का भव्य आयोजन आयोजित कर रखा है। इस गरबा महारास में प्रतिदिन अलग अलग थीम पर गुजराती,राजस्थानी, आदिवासी सहित डांडिया रास (गरबा) रंग बिरंगी परिधानों में छोटी छोटी कन्याओं से लेकर बड़ी मातृशक्तियो द्वारा मां जगदम्बा के समक्ष प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के सयोजक गण प्रीतेश भूतड़ा,लखन लड्डा ने बताया की इस गरबा नाईट महारास में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय,विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़,माहेश्वरी समाज के मंत्री श्री मुकेश असावा सहित देवेन्द्र ईनाणी,श्रीमती शकुंतला सुदर्शन गुप्ता,माहेश्वरी युवा संगठन के राहुल मानधन्या,भरत तोतला,रूपेश भूतड़ा उपस्थित रह कर गरबा महारास का आनंद लिया।
जब कैलाश विजयवर्गीय ने भी मातृशक्तियो की फरमाइश पर गरबे गए..!
आदिवासी गरबे में विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ भी गरबे करने से अपने आप को रोक नहीं पाई।