विविध

गीता भवन में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन होंगे दुर्गा सप्तशती पाठ

गीता भवन में नवरात्रि के दौरान आज से 17 अप्रैल तक प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ

इंदौर। मनोरमागंज स्थित गीता भवन पर नव संवत्सर एवं गुड़ी पड़वा तथा चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री राम विलास राठी एवं अन्य न्यासियों ने घट स्थापना कर राम दरबार मंदिर में आरती की। गीता भवन में नवरात्रि के दौरान आज से 17 अप्रैल तक प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ भी होगा। उत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह श्रीराम दरबार एवं देवी माता मंदिर में घट स्थापना हुई। महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए। महोत्सव में प्रतिदिन रामचरित मानस के नवान्ह पारायण एवं दुर्गा सप्तशती के पाठ सहित विभिन्न अनुष्ठान होंगे। 16 अप्रैल को महाअष्टमी एवं 17 को रामनवमीं पर शतचंडी महायज्ञ होगा, जिसमें श्रद्धालु भी आहुतियां प्रदान करेंगे। सुबह श्रीराम महायज्ञ तखा दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आरती में ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी, संरक्षक ट्रस्टी गोपालदास मित्तल, महेशचंद्र शास्त्री, दिनेश मित्तल, प्रेमचंद गोयल, हरीश माहेश्वरी संजीव कोहली सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button