
बुलावा अभियान के तहत् मतदाताओं के घर-घर जाकर पीले चावल रख प्रशासन कर रहा मतदाताओं को जागरूक

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव :- भीकनगांव विधानसभा क्षैत्र में मतदाताओं को 13 मई को मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए बुलावा अभियान के तहत् मतदाताओं के घर-घर जाकर पीले चावल रख कर जागरूक कर रहे हैं।
इसी तारतम्य में नगरपरिषद भीकनगांव का अमला भी नगर के वार्डों में मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान के प्रति जागरूक करने में जुटा हुआ है।

जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिले में बुलावा अभियान चलाया जा रहा है। 27 अप्रैल को बुलावा अभियान के तहत भीकनगांव के भाग संख्या 74 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ व शासकीय कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल डालकर नागरिकों से 13 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने का निमंत्रण दिया गया। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई कि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने व क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करना सबकी जिम्मेदारी है। मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करें।