विविध

29 मार्च शनि अमावस्या से होगी मकर की विदाई, साथ ही कर्क एवं वृश्चिक राशि पर चल रही शनि देव की ढय्या भी समाप्त विदाई ,

साढ़े साती,मीन,,कुंभ,,मकर,इन राशियों पर चल रहा है ढय्या कर्क और वृश्चिक,29 मार्च से इन राशियों पर चलेगी साढ़े साती मेष,, मीन,,,कुंभ ओर इन राशियों पर चलेगी ढय्या  और धनु राशि

29 मार्च शनि अमावस्या से होगी मकर की विदाई ,

इंदौर।  29 मार्च 2025 शनिवार से मकर राशि की साढ़े साती समाप्ति हो जायेगी,साथ ही कर्क एवं वृश्चिक राशि पर चल रही शनि देव की ढय्या भी समाप्त हो रही हैं । शनि साधक डॉ.दादू महाराज के अनुसार साढ़े साती समाप्ति से अनेक राशियों के जातकों को राहत प्राप्त होगी वही कई राशियां प्रभावित होगी।अभी शनि देव अपनी स्वयं की राशि कुंभ पर विराजमान है और 29 मार्च शनि अमावस्या तक इस राशि पर ही रहेंगे ।29 मार्च पश्चात वह देव गुरु बृहस्पति की राशि मीन पर आएंगे,,जिससे मेष राशि पर साढ़े साती का प्रथम चरण प्रारंभ हो जायेगा,और शनि देव के स्वामित्व वाली राशि मकर पर साढ़े साती समाप्त हो जायेगी।इन राशियों पर चल रही है साढ़े साती,मीन,,कुंभ,,मकर,इन राशियों पर चल रहा है ढय्या
कर्क और वृश्चिक,29 मार्च से इन राशियों पर चलेगी साढ़े साती मेष,, मीन,,,कुंभ ओर इन राशियों पर चलेगी ढय्या  और धनु राशि।

_क्या करे उपाय_साढ़े साती और ढय्या में यदि अधिक परेशानी महसूस करे तो इन उपायों से शीघ्र राहत मिलती हैं।शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा का नियमित पाठ करना।दशरथ रचित शनि स्त्रोत का पाठ
शनि देव की प्रिय वस्तुओ का दान जिसमे तिल्ली तेल, सरसो तेल,, कम्बल,लोहे या स्टील का पात्र, छतरी,जूते चप्पल,काली तिल,काली उड़द,लौंग,चायपत्ती, काला वस्त्र आदि प्रमुख हैं।शनि मंदिर में जाकर तिल,तेल चढ़ाना।अपना चेहरा देखकर तेल मंदिर में चढ़ाना। कौढियो की मदद,निशक्तजनों की मदद सेवा करने से जल्दी प्रसन्न होते हैं। डॉ दादू महाराज के अनुसार इसके साथ साथ न्याय प्रिय रहना,किसी के हक का न छीनना, जिसका कोई नही उसका सहारा बनना ,मदद करना शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए आवश्यक है ।*

शनैश्चरी अमावस्या पर होगा गजासीन शनि धाम पर विशेष श्रृंगार*उषा नगर स्थित गजासीन शनि धाम पर डॉ. दादू महाराज के पावन सानिध्य में 29 मार्च शनैश्चरी अमावस्या के अवसर पर प्रभु शनिदेव का भक्तों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ प्रातः विभिन्न प्रकार के तेल, विभिन्न नदियों के जल से अभिषेक किया जाएगा। दशरथ रचित शनि स्तोत्र पाठ, शनि चालीसा एवं मंत्र जाप प्रातः एवं रात्रि में सामूहिक किया जाएगा। रात्रि 9:00 बजे से 51 दीपकों से महा आरती की जाएगी तत्पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा ।

राम मूंदड़ा ने बताया की भगवान गजासीन शनिदेव का विशेष श्रृंगार एवं धाम को भी आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया जाएगा, साथ ही प्रसिद्ध अभिनेता बिंदु दारा सिंह भी महाआरती में उपस्थित रहेंगे।

दशरथ रचित शनि स्तोत्र पाठ, शनि चालीसा एवं मंत्र जाप प्रातः एवं रात्रि में सामूहिक किया जाएगा। रात्रि 9:00 बजे से 51किया जाएगा ।
राम मूंदड़ा ने बताया की भगवान गजासीन शनिदेव का विशेष श्रृंगार एवं धाम को भी आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया दीपकों से महा आरती की जाएगी तत्पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण जाएगा, साथ ही प्रसिद्ध अभिनेता बिंदु दारा सिंह भी महाआरती में उपस्थित रहेंगे

Show More

Related Articles

Back to top button