खेतिया । मतदाता सूची में कोई भी मतदाता का नाम ना छूटे- जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर राहुल फ़टिंग

खेतिया से रविन्द्र सोनिस की रिपोर्ट
खेतिया । जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डॉ0 राहुल फटिंग से मिले निर्देश व मार्गदर्शन के अनुसार जिले में अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम जोड़े जाने हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 12 व 13 अगस्त को विशेष शिविर मतदान केंद्रों पर आयोजित किए गए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहे वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर बडवानी डॉ राहुल फर्टिंग के निर्देशानुसार अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हेतु नायब तहसीलदार श्री सुनील सिसोदिया शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों का अवलोकन करने स्वयं पहुंचे वहां उपस्थित मतदाताओं से चर्चा की। उपस्थिति बीएलओ को निर्देशित किया कि कोई भी कार्य में लापरवाही न बरती जाए, पंचायत क्षेत्र की सूची से 18 वर्ष की उम्र अधिक पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। संपूर्ण बड़वानी जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर बड़वानी के मार्गदर्शन व निर्देशन में अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत आज मतदान केंद्र पर विशेष शिविर आयोजित किये गए। क्षेत्र में अनेक BLO ने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने,जोड़ने हेतु विशेष मेसेज कर मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा,वही स्वीप गतिविधियों के तहत EVM का सार्वजनिक प्रदर्शन कर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अभियान निरन्तर किये जा रहें ।