
खरगोन, सत्याग्रह लाइव:- चौकी खलटाका के अंतर्गत निमरानी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में साई मैजिक फुड्स प्रोडक्ट प्रा. लि. कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है वहीं 5 बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त रेनाल्ट काईगर कार कीमत लगभग 05 लाख, बुलेरो पिकअप किमती करीबन 03 लाख जप्त की गई है तथा आरोपियों के निसंदेही पर दो इलेक्ट्रीक मोटर जिसकी कीमत लगभग 50 हजार जप्त की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग सिंह एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा जिला खरगोन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन मनोहर बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन तरुणेन्द्रसिंह बघेल के द्वारा समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे थाना बलकवाड़ा पुलिस टीम व्दारा चोरी करने वाले बदमाशों की गैंग का पर्दाफाश किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 04/02/2024 को सांई मैजिक फुड्स प्रोडक्ट प्रा.लि. आटामिल औद्योगीक क्षेत्र निमरानी के चौकीदार नें पुलिस चौकी खलटाका पर सूचना दी थी दिनांक 03.02.2024 व 04.02.2024 की मध्य रात्री मे अज्ञात बदमाश के द्वारा कंपनी के गेट का ताला तोड़कर कम्पनी मे जंग लगी इलेक्ट्रीक मोटरे किमती करीब 90000/- रुपये की चुराकर ले गये है फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 40/24 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया जाकर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं हाईवे पर स्थित ढाबों एवं कंपनियों में लगे 100 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये जिसमें घटना मे प्रयुक्त वाहनों को संदिग्ध वाहनो को चिन्हित कर मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना पिथमपुर क्षेत्र के इण्डोरामा से अमरदीप पिता राजेन्द्र सिंह गोहर ,अनीस पिता गफ्फार खान, थाना बेटमा क्षेत्र से दीपक पिता संतोष मकवाना व कबाड़ का धंधा करने वाला मोहम्मद रिजवान पिता मो. युनुस,थाना सादलपुर से मोहसीन शाह पिता मुस्तकीम शाह एवं बलकवाड़ा क्षेत्र से अकिब पिता आरिफ खान को अभिरक्षा में लिया जाकर सख्ती से पूछताछ किये जाने पर दिनांक 04/02/2024 को निमरानी औद्योगिक क्षेत्र में साई मैजिक फुड्स प्रोडक्ट प्रा. लि. कंपनी में चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपियों में अनीस खान का ससुराल बलकवाड़ा क्षेत्र के ग्राम बलखड़ में है तथा अकिब खान उसका साला हैं। उक्त आरोपी अनीस ससुराल आने के दौरान क्षेत्र में बंद कंपनीयों के संबंध में घुमकर जानकारी प्राप्त करता था व रैकी करता था । जिसने इण्डोरामा क्षेत्र के अमरदीप गोहर व उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर कंपनी से इलेक्ट्रीक मोटरे चुराने की योजना बनायी एवं अकिब के पिकअप वाहन को मोटरो को रखने व मोहसीन शाह की कार रेनाल्ट काईगर से चोरी करने आने की योजना बनाय़ी । कुल 09 आरोपी उक्त घटना को कारित करने के लिया पिकअप वाहन व रेनाल्ट काईगर कार से कंपनी में दाखिल हुये थे । चोरी करने के बाद इलेक्ट्रीक मोटरो को पिकअप के द्वारा चोरो नें बेटमा क्षेत्र के कबाड़ी रिजवान पिता युनुस को 2 लाख रुपये में सौदा कर बेच दिया एवं उससे प्राप्त रुपयों को आपस में बाट लिया था बाद रिजवान द्वारा चोरी की मोटरो को इंदौर कालानी नगर के एक कबाड़ी को बेचा था जो फरार हैं। उक्त घटना का कारित करने वाले अन्य 4 आरोपी व इन्दौर का कबाड़ी फरार हैं।इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन मनोहर सिह गवली एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी उनि रितेश तायडे, सउनि अशोक नैयर, प्रआर. 711 राजेन्द्र कुशवाह, आर. 544 अनिल कुशवाह, आर. 798 नीरज यादव, , आर. 813 नरेन्द्र जाट, आर. 460 राकेश चौहान व सायबर सेल खरगोन का सराहनीय योगदान रहा ।
