खरगोनमध्यप्रदेशविविधशिक्षा-रोजगार

खरगोन जिले में 10वीं में नकल कराने वाली गैंग को पकडा, आठ शिक्षक और एक अन्य गिरफ्तार

खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
मप्र के खरगोन जिले के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र सिरवेल में परीक्षा केंद्र से कुछ ही दूर सूने मकान में आठ शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति को 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर हल करते पकड़ा गया है। सिरवेल थाने में परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3 डी के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। कलेक्टर के निर्देश के बाद टीम ने छापामार कार्रवाई की। कलेक्टर वर्मा ने रैकेट को पकड़ने की योजना बनाई। इसके मुताबिक जिला मुख्यालय से एसडीएम और शिक्षा अधिकारी व बीईओ रात में ही निजी वाहनों से देहाती कपड़ों में पहुंच गए। यहां उन्होंने रात गुजारी और मंगलवार सुबह से काम शुरू किया। एसडीएम ओमनारायणसिंह ने बताया कि सोमवार रात में ही शिक्षा, जनजाति, राजस्व और पुलिस विभाग का अमला पहुंच गया था। मंगलवार को 10वीं के सामाजिक विज्ञान का पेपर शुरू होने के बाद केंद्र पर हलचल शुरू हुई। मौका देखकर दल ने काम शुरू किया। परीक्षा केंद्र के पास के ही मकान में करीब नौ लोग उत्तर बनाते हुए पकड़े गए।

मौके से मिली गाइड और मोबाइल में प्रश्न पत्र –
नकल गैंग में आठ शिक्षक भी शामिल थे। जांच के दौरान सभी के मोबाइल पर सामाजिक विज्ञान प्रश्न पत्र का लिया गया फोटो पाया गया। साथ ही उनके पास से 10 सामाजिक विज्ञान की गाइड थीं, जिनके पन्ने फटे हुए पाए गए। इसके अलावा मकान के अंदर ही आब्जेक्टिव प्रश्न कार्बन पेपर की सहायता से लिखते पाए गए। एसडीएम ओएन सिंह ने बताया कि स्कूल में संदेहास्पद व्यक्ति की कार देखी गई। केंद्राध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि यह व्यक्ति कहीं और पदस्थ है। मकान में नांदिया हाईस्कूल के अध्यापक सचिन गाड़गे और बहादुरसिंह गरासे, खेरकुंडी के अतिथि शिक्षक वसीम खान, कोटबेड़ा स्कूल के अतिथि शिक्षक सुरेश सोलंकी व अनिल बड़ोले, प्राथमिक स्कूल कोटबेड़ा के सुनील मोरे, सिरवेल स्कूल के ही सहायक शिक्षक दयाराम सोलंकी और नांदिया स्कूल के सुरेश बारेला तथा महाराष्ट्र के सुनील पंवार सूने मकान में प्रश्नपत्र हल करते पाए गए।

देखे वीडियों, एसडीएम ओमनारायणसिंह ने दी जानकारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button