बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। एसपी ने साइबर डेस्क में कार्यरत पुलिसकर्मियों की बैठक ली, सायबर संबंधी शिकायतो में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। सायबर अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बड़वानी ने सोमवार को थानों पर स्थापित सायबर डेस्क में कार्यरत पुलिसकर्मियों की बैठक ली।
पुलिस अधीक्षक, श्री जगदीश डावर ने जिले में समस्त थाना प्रभारी एवं सायबर सेल टीम को सायबर शिकायतो में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को सायबर अपराधो से सतर्क रहने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।साइबर रिफ्रेशर कोर्स के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को एनसीआरपी पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। सायबर जागरूकता हेतु बैनर, पैमफ्लेट एवं स्टेंडी वितरित किए गए।

457af1e1 5898 4bb8 8773 2e771873d357

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!