
खरगोन। इसहाक पठान की रिपोर्ट।
देशभर में धर्मांतरित हो चुके जनजातीय समाज के लोगों का आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर शनिवार जनजाति सुरक्षा मंच जिला खरगोन द्वारा जिला मुख्यालय पर विशाल डिलिस्टिंग महासभा एवं महारैली की गई। बिस्टान रोड स्थित अनाज मंडी में हुई सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह ने संबोधित करते हुए अनुसूचित जनजाति के उन लोगों का आरक्षण समाप्त करने की मांग की जो धर्मांतरित हो चुके हैं। उन्होंने कहा ऐसे लोग ईसाई व मुस्लिम धर्म अपनाकर भी अनुसूचित जनजाति के आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। संविधान के अनुच्छेद 341 में जिस तरह अनुसुचित जाति के धर्मांतरण करने पर आरक्षण स्वतरू निरस्त होना अंकित है, उसी तरह अनुच्छेद 342 में अनुसूचित जनजाति के लिए भी धर्मांतरण करने पर आरक्षण सूची से बाहर करने की मांग को लेकर मंच उक्त अभियान चला रहा है। जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यक्रम संयोजक छतरसिंह मंडलोई ने कहा देशभर में डिलिस्टंग महारैली का आयोजन हो चुका है, खरगोन में आज आयोजन है। सभा को न्यायधीश प्रकाशसिंह उइके, रूपसिंह बाबा, टर्मिला मंडलोई, बापूसिंह परिहार ने सम्बोधित किया। तत्पश्चात नगर के प्रमुख मार्गों से निकली महारैली में हजारो संख्या मे जनजाति बंधु शामिल हुए। सांसद सुमेरसिंह मंडलोई ने मांग का समर्थन किया।
बाइट। सत्येन्द्र सिंह