
इंदौर,। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सम्यक चारित्र द्वारा पर्युषण पर्व के दौरान उपवास एवं अन्य कठोर तपस्या-साधना करने वाली समाज की बहनों का श्रुतसंवेगी मुनिराज आदित्यसागर म.सा. की पावन निश्रा में सम्मान किया गया। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र-मीना गदिया, अध्यक्ष देवेन्द्र-अर्चना सोगानी, सचिव ऋषभ-रीता पाटनी एवं भूपेन्द्र विनिता बड़जात्या ने बताया कि इस अवसर पर ग्यारह उपवास श्रीमती सूरज देवी कैलाश जैन, पांच उपवास करने वाली सुश्री हर्षिता दिलीप जैन, तीन उपवास करने वाली रीता-ऋषभ पाटनी एवं श्रीमती वर्षा-विकास जैन को ग्रुप की ओर से श्रीमती प्रीति पहाड़िया, विनिता बड़जात्या एवं प्रतिभा जैन ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। मंगलाचरण सुनील बिलाला ने प्रस्तुत किए। ग्रुप की अगली बैठक 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मालाकुंज जैन कालोनी पर रखी गई है।