बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी ; तृतीय चरण में वोट डालने वालो में दिखा भारी उत्साह

बड़वानी ब्यूरो।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में विकासखण्ड बड़वानी एवं पाटी की ग्राम पंचायतो में शुक्रवार 08 जुलाई को हुये मतदान में मतदाताओ का उत्साह देखने लायक था । प्रातःकाल से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईने लग गई थी, जो दिनभर चलती रही। मतदान हेतु निर्धारित दोपहर 3 बजे कि पश्चात् भी कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाईन वोट डालने हेतु लगी रही। जिसके कारण कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति में लाईन में लगे मतदाताओं को पीछे से टोकन देकर मतदान की प्रक्रिया को जारी रखा गया।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला तथा निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री प्रभात कुमार वर्मा ने पूरे दिन क्षेत्र में घूम-घूमकर मतदान की प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया। वही सेक्टर एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति क्षेत्र में सतत् बनाये रखी। जिससे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संचालित होती रही।

दोपहर 1 बजे तक हो चुका था 70 प्रतिशत से अधिक वोटिंग
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर 1 बजे तक विकासखण्ड बड़वानी की ग्राम पंचायतो में औसत रूप से 70.5 प्रतिशत, विकासखण्ड पाटी की ग्राम पंचायतो में औसत रूप से 72.6 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
छाया-पानी, व्हील चेयर की रही व्यवस्था
तृतीय चरण में विकासखण्ड बड़वानी एवं पाटी के 394 मतदान केन्द्रों पर हुए मतदान के दौरान मतदाताओं को छाया, पानी एवं व्हील चेयर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। व्हील चेयर सुविधा का लाभ दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों ने अपने परिवार के सदस्यों या मतदान केन्द्र पर नियुक्त सहयोगी कर्मी के माध्यम से लिया।
जिले के सबसे दुर्गम क्षेत्रों के मतदाताओं में मतदान के प्रति दिखा भारी उत्साह
जिले के सबसे पिछड़े एवं दुर्गम विकासखण्ड पाटी के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर लोगो में गजब का उत्साह सुबह से ही देखने को मिला। प्रातः 7 बजे मतदान प्रांरभ होने के पूर्व ही इन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी लाईने लग गई थी। जिसके कारण दोपहर 1 बजे तक इस विकासखण्ड में औसत रूप से 72.6 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री प्रभात कुमार वर्मा ने भी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाये रखी। इस दौरान उन्होने बड़वानी खुर्द, बावनगजा, अंजराड़ा, ओसाड़ा, बुदी, पाटी, आंवली, सांवरियापानी, चौकी, मतरकुण्ड, टापर, बोकराटा, पिपरकुण्ड के मतदान केन्द्रों का तो कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से दौरा कर कल्याणपुरा, नंदगांव, पिछोड़ी, कटोरा, भवती, अमलाली, बिजासन, घुक्सी, सेमली, बमनाली, पाटी, सांवरियापानी, गंधावल, मेणीमाता, सुस्तीखेड़ा के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button