खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम आने के लिए बड़वाह नपा ने बड़े पैमाने पर चला रही स्वच्छता अभियान…नागरिकों से ले रही फीडबैक…

कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए प्रदेश में स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान पर आने के लिए स्वच्छता हेतु बड़े पैमाने पर नगर में महाअभियान चला रही हैं एवं नागरिकों से प्रश्नों के माध्यम से फीडबैक ले रही हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए सीएमओ कुलदीप किन्शुक के मार्गदर्शन में नगर पालिका की स्वच्छता टीम नगर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु सफलता पूर्वक अभियान संचालित कर रही हैं। जिसके लिए प्रत्येक वार्ड के हर घर से कचरा कलेक्शन हेतु प्रतिदिन कचरा वाहन भेजे जा रहे।

व्यावसायिक क्षेत्र में रात्रि में विशेष सफाई अभियान एवं कचरा संग्रहण वाहन भेजकर कचरा संग्रहण किया जा रहा हैं। नगर में रेड स्पॉट येल्लो स्पोर्ट हटाने हेतु समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है। बेकलेन सौंदर्यीकरण व गणगौर घाट एवं नर्मदा जी पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वही RRR सेंटर का संचालन भी किया है जिससे गरीब और जरूरत मंद लोगो तक मदद पहुचाई जा सके।
IMG 20250304 15360534
नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि इंदौर महानगर यदि स्वच्छता में लगातार अव्वल आ रहा है तो उसके पीछे नगर निगम के प्रयासों के साथ ही सबसे अहम कारण नगर के नागरिकों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता का बड़ा हाथ है। हमारी भी बड़वाह शहर के लोगों से अपील है
IMG 20250304 15355086
कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता रखकर नपा के प्रयासों का साथ दे। जिससे नगर स्वच्छ रह सके और हम भी प्रदेश में दिखा सके कि बड़वाह वाले भी स्वच्छता में किसी से कम नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button