विविध

उद्यमशील महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए भारतीय वूमेन कम्युनिटी का बड़ा आयोजन

इंदौर। भारतीय वुमेन कम्युनिटी BWC की संस्थापक श्रीमती तसनीम अजबशाह ने बताया कि bwc के बैनर तले उद्यमशील महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु व उन्हें सार्थक मंच प्रदान करने हेतु जास्मीन पार्क कालोनी बिजलपुर के प्रांगण में “वुमेन प्रेन्योर मीट एंड फ्ली ” के नाम से मेगा आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि अल अकमर मोहल्ला के आमिल साहब के धर्म पत्नी श्रीमति अल्फिया जमाली बेन साहब ने सुबह 11 बजे धार्मिक आयोजन (मीठी शिताबी) से कार्यक्रम का आगाज़ किया ।
मीठी शिताबी दाऊदी बोहरा समाज की महिलाओं का एक प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान है। जिसमे माँ फ़ातमा ज़हरा की स्तुति व गुणगान के साथ सफलता व समृद्धि की कामना की जाती है !
BWC के इस प्रोग्राम में इंदौर के साथ साथ देशभर से आयी व्यवसाय व उद्यम के क्षेत्र में आत्मनिर्भर दौ सौ से अधिक संख्या में महिलाओं ने हिस्सेदारी कर अपने अनुभव साझा किया !
BWC की संस्थापिका तसनीम अजबशाह ने बताया कि इस प्रोग्राम में हिस्सेदारी के लिए काफी दिनों पूर्व ही बक़ायदा रजिस्ट्रेशन कर उन महिलाओं को चिन्हित किया गया था जो पिछले पांच वर्षों से अनवरत छोटे या बड़े बिज़नेस को बिना किसी पुरुष की मदद लिए खुद ही हेंडल कर रही है ।
BWC उद्यमशील महिलाओं को न केवल प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है।अपितु उन्हें आपस में जोड़कर एक मज़बूत संगठन भी तैयार करता है ।
BWC का ध्येय है कि महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने क्यूंकि आत्मनिर्भर महिला से परिवार , समाज , मोहल्ला , गांव , शहर व अंततः देश आत्मनिर्भर बनता है ।
कार्यक्रम में बिज़नेस के क्षेत्र में कामयाब हुई भारत के अलग अलग शहर पूना , चेन्नई , प्रतापपुर से आई छः महिलाओं क्रमशः रशीदा कांचवाला , फ़ातेमा मालिक ( डायटीशियन ) ,रशीदा भाटिया , फ़ातेमा हरिनगर , तस्नीम हरिनगर , उम्मे सलमा चेचटवाला ने अपनी सक्सेस स्टोरी सभी के साथ शेयर करते हुए उपस्थित कामकाजी महिलाओं को मोटिवेट किया ।इन छः प्रेरक महिलाओं को एक विशिष्ट पद्धति से चयन किया गया था ने मुख्य अतिथी जमीला बेन साहब के हाथों *वुमेन प्रेन्यौर अवॉर्ड 2024* से नवाज़ा गया। साथ ही साथ ट्रेन्स प्रेन्योर हेतु भी पुरस्कार दिया गया ! सम्पूर्ण इवेंट की पॉवर पार्टनर एक प्रतिष्ठित उद्यमशील महिला फ़ातेमा अली (जागीरदार) थी जिनका डिज़ायनर के नाम से इंदौर उज्जैन आदि स्थानों पर बोहरी महिलाओं के प्रमुख परिधान “रिदा ” व अन्य बुटीक वस्त्रों का सफल बिज़नेस है ! फ़ातेमा अली जैसी उद्यमी महिला का पुरे इवेंट का पॉवर पार्टनर होना यह भी दर्शाता है कि वे एक स्ट्रांग माइंड सेट की कामयाब बिज़नेस वुमन है ।
कार्यक्रम के दौरान इंदौर शहर की ऐसी 07 महिलाओं को सम्मानित किया गया कि जिनका विविध प्रकार का बिज़नेस है और ये 07 महिलाऐं हर परिस्थितियों में बिना रुके व थके अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक संचालित कर रही है ।
आयोजन को लेकर पिछले पखवाड़े से महिलाओं में खासा उत्साह देखने में आया था ।श्रीमति तसनीम अजबशाह के मुताबिक विभिन्न सोशियल मिडिया प्लेटफॉर्म्स पर BWC की टीम इस आयोजन को लेकर सजग थी ।
BWC से जुड़ी देशभर की पच्चीस हज़ार से अधिक महिलाओं को प्रोग्राम की हर छोटी बड़ी जानकारी दी जा रही थी व उनकी और से आने वाले प्रश्नो और डाउट्स का समाधान भी रोज़ाना इंस्टाग्राम रील के ज़रिये किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!