
विद्युत एवं पुष्प सज्जा के बीच संध्या को धूमधाम से मना दीपोत्सव
इंदौर । निपानिया स्थित राधा गोविंद इस्कॉन मंदिर पर प्रभु श्रीराम के अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में विराजित होने के उपलक्ष्य में पहली बार मंदिर पर दो दिवसीय रामचंद्र महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर पर आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा आकर्षण का केन्द्र बनी रही,वहीं संध्या को रंगारंग दीपोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया।
इस्कान इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास प्रभु के सानिध्य में राम दरबार का पंचामृत से महाभिषेक किया गया। हजारों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर राधा गोविंद की पूजा-अर्चना की तथा संध्या को स्टेज शो के माध्यम से कलाकारों ने भगवान के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस्कॉन मंदिर पर पिछले दो दिनों से चल रहे महोत्सव का सोमवार को धूमधाम से समापन संपन्न हुआ। मंदिर से जुड़े हरि अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल, पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, तथा इस्कॉन के संतों ने इन सभी उत्सवों में शामिल होकर हजारों भक्तों का उत्साहर्धन किया। इस दौरान हरे रामा हरे कृष्णा के साथ ही राम-राम.. हरे-हरे… तथा जय-जय सियाराम के उदघोष से गुंजाते रहे। मंदिर पर सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। भगवान राधा गोविंद का मनोहारी श्रृंगार भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। उल्लेखनीय है कि इस्कान मंदिर पर पहली बार रामचंद्र महोत्सव का आयोजन किया गया पहले दिन भव्य राम दरबार रथयात्रा निकाली गई।