इस्कॉन मंदिर परिसर का भी शहर के अन्य धर्मस्थलों की तरह सौंदर्यीकरण होगा
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं जल संसाधन मंत्री सिलावट ने किया इस्कॉन मंदिर परिसर का अवलोकन

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट: —-
इंदौर,। अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की 25 जून को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों के सिलसिले में राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं रथयात्रा समिति के स्वागताध्यक्ष तुलसी सिलावट ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचकर स्वामी महामनदास से भेंट की। उन्होंने रथयात्रा संयोजक हरि अग्रवाल से भी रथयात्रा की अब तक की तैयारियों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस अवसर पर मंदिर परिवार की ओर से स्वामी महामनदास ने जल संरक्षण के मामले में देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में सिलावट एवं भार्गव का सम्मान भी किया। दोनों ने मंदिर के समीप स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण एवं इस्कॉन मंदिर परिसर को भी शहर के अन्य मंदिरों की तरह तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया।
रथयात्रा संयोजक हरि अग्रवाल ने बताया कि सिलावट एवं महापौर ने मंदिर पहुंचकर राधा गोविंद के दर्शन कर पूजा एवं आरती में भी भाग लिया। मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास ने जल संरक्षण के मामले में केन्द्र सरकार द्वारा देश में दूसरा पुरस्कार दिए जाने पर दोनों का सम्मान भी किया। सिलावट एवं महापौर ने इस्कॉन परिसर में संचालित गुरूकुल पद्धति से शिक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया और शासन की ओर से हर संभव मदद का भी भरोसा दिया। उन्होंने मंदिर परिसर के निकट स्थित तालाब का भी अवलोकन किया और उसके सौंदर्यीकरण के लिए राज्य शासन एवं नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग का वादा भी किया। उन्होंने 25 जून को निकलने वाली रथयात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा की और इसे शहर के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर बताया। महापौर भार्गव के मार्गदर्शन में ही रथयात्रा निकाली जाएगी।