.
विविध

इंदौर सोना चांदी जवाहरत व्यापारी एशोसियासन द्वारा श्रीरामभक्त हनुमान  की  निकली प्रभात फेरी का भव्य स्वागत

.

इंदौर सोना चांदी जवाहरत व्यापारी एशोसियासन द्वारा श्रीरामभक्त हनुमान  की  निकली प्रभात फेरी का भव्य स्वागत

इंदौर।  इंदौर सोना चांदी जवाहरत व्यापारी एशोसियासन द्वारा श्रीरामभक्त हनुमान  की  निकली प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया।

IMG 20250411 121636 IMG 20250411 121555 IMG 20250411 121510

एशोसियसन के अध्यक्ष हुक्म सोनी ,अजय लहोटी बसंत सोनी ने बताया कि श्रीरामभक्त हनुमान  की  निकली प्रभात फेरी का भव्य किया गया।सितला माता बाजार स्थित सुसज्जित मंच से पांच सौ किलों फूलों से प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।साथ मंच से शीतल जल का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर अजय लाहोटी, बसंत सोनी, अशोक शर्मा, मयंक गोयल, अनिल रांका, अविनाश शास्त्री, सहित कई व्यापारी बंधु व दलाल एशोसियसन के बंधु मंच पर मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!