इंदौर सराफैश्वर महादेव भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
प्रतिवर्ष निकलने वाली शोभायात्रा में ढोल ताशे नगाड़े के साथ कई भव्य प्रस्तुतियां शामिल थी
इंदौर सराफैश्वर महादेव भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
प्रतिवर्ष निकलने वाली शोभायात्रा में ढोल ताशे नगाड़े के साथ कई भव्य प्रस्तुतियां शामिल थी
इंदौर। भव्य यात्रा का स्वागत शहर के मुख्य बाजारों ने किया वह कई जगह बाबा की पुष्प वर्षा से स्वागत कर तिलक पूजन किया गया।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के लोकप्रिय नेता श्री एकलव्य सिंह गौड़ इंदौर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल राका , पूर्व अध्यक्ष श्री हुकम जीसोनी, श्री अविनाश जी शास्त्री, श्री बसंत जी सोनी, श्री सुशील गुप्ताk गुड्डी भैया) श्री निर्मल वर्मा, घुंघरू श्री अशोक वर्मा, हरि ओम भाजपा नेता श्री जवाहर मंगवानी ,भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर मीडिया प्रभारी और सांसद प्रतिनिधि डॉ संतोष वाधवानी, श्री आशीष जी कड़ेल, श्री नवीन ठाकुर, श्री मनोज जी, हातोद सर्राफा एसोसिएशन से जुड़े कई गणमान्य व्यापारी गण इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए