इंदौर में लव जिहाद, कबीर बन कर शादाब ने युवती से दोस्ती कर किया रेप, बदनाम करने की धमकी देकर 55 लाख रुपए भी लिए

इंदौर में फिर लव जिहाद का केस सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शादाब ने कबीर बनकर युवती से दुश्कर्म किया और फिर बदनाम करने की धमकी देकर युवती व उसके परिजनों से करीब 55 लाख रूपए भी लिए। मप्र के टीकमगढ़ से इंदौर पढ़ने आई छात्रा ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले आरोपी शादाब उससे कबीर बनकर मिला और फिर दोनों में दोस्ती हुई थी। उसने उज्जैन सहित कई जगह ले जाकर मेरे साथ रेप किया। अजमेर ले जाकर मेरा धर्म भी परिवर्तन कराने की कोशिश की। मेरी जमा पूंजी भी ले ली और मेरे परिवार को भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे भी पैसे ले लिए। छात्रा की शिकायत पर तिलकनगर पुलिस ने रेप, ब्लैकमेंलिग और लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी शादाब उर्फ कबीर पुत्र आजाद खान निवासी खिजराबाद कॉलोनी खजराना है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
2016 में एक दोस्त के माध्यम से हुई थी दोस्ती-
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 2016 में अपने भाई के पास इंदौर पढ़ाई के लिये आई थी। जून 2021 में अपने दोस्त सौरभ की गर्लफ्रेंड शिवानी ने उसे से मिलवाया था। दोनों में बातचीत हुई एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी शेयर कर लिए। इसके बाद शादाब ने कबीर नाम से ही छात्रा से मोबाइल पर बातचीत शुरू कर दी।
होटल में रेप, फिर ब्लैकमेंलिग
युवती ने बताया कि सिंतबर 2021 में शादाब ने बर्थडे पर उज्जैन की रुद्राक्ष होटल ले गया। यहां उसका एक दोस्त पहले से मौजूद था। उसका नाम फैजल खान था पर शादाब ने बिट्टू नाम बताकर मिलवाया। एक डेकोरेट कमरे में ले जाने के बाद केक काटा और मुझे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद मुझे रिंग पहना दी और कहा कि अब हमारी शादी पक्की हो गई है। युवती ने बताया यहां एक कैमरामेन भी था। उसने हमारे फोटो ले लिए। इसके बाद मैं बेसुध हो गई। जब मुझे होश आया तो मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे। शादाब ने बताया कि उसने मेरा रेप किया है और फोटो-वीडियो भी बना लिए हैं।
55 लाख रुपए हड़पे, गर्भपात भी कराया
इसके बाद शादाब ने विजय नगर से मेरा रूम खाली करवाकर जबरदस्ती बख्तावर राम नगर में फ्लैट दिला दिया। यहां उसने मेरे साथ साथ कई बार संबंध बनाए। तब तक मेरी सगाई भी हो चुकी थी। शादाब ने मुझे धमकी देकर कहा कि वीडियो वायरल कर देगा। उसने मेरी सगाई भी तुड़वा दी। मेरे पास सेंविग के लिए रखे 12 लाख रुपए भी हड़प लिये। इस दौरान वह दो बार प्रेंग्नेट भी हो गई। तब शादाब ने गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने बताया कि शादाब ने उसका पुश्तैनी घर भी बिकवा दिया। अब तक वह करीब 55 लाख रुपए हड़प चुका है। अक्टूबर 2021 में शादाब उसे कार से टीकमगढ़ लेकर गया। यहां मां ओर भाई को बताया कि तुम्हारी लड़की के कई वीडियो और फोटो उसके पास हैं। जिसे वायरल कर रुपए कमा सकता है। इसके बदले मां और भाई से शादी के लिये जमा करीब 15 लाख रुपए भी ले लिए। यहां से शादाब उसे कार से ही अजमेर ले गया। यहां जब वह दरगाह पहुंचे तो कलमा पढ़ने के लिये दे दिया। जबरदस्ती कलमा पढ़ाने के बाद पीड़िता से कहा कि आज से तुम्हारा नाम जाहिदा हो गया है। यहां जाकर छात्रा को पता चला कि कबीर का असली नाम शादाब खान उर्फ बेग है। इसके बाद पीडिता ने परिजनों की मदद से केस दर्ज कराया।



