विविध

इंदौर महानगर अग्रवाल समाज की मेजबानी में हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन

वर्षाकाल में अपने आसपास पांच पौधे रोपने के संकल्प

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-

इंदौर।  शहनाई एवं ढोल-नगाड़ों की  सुर लहरियों के बीच आज शाम श्री इंदौर महानगर अग्रवाल समाज की मेजबानी में 11 युगल वैदिक मंत्रोच्चार एवं अग्नि की साक्षी के बीच परिणय बंधन में बंध गए। इसके पूर्व गांधी चौराहा पीपल्यापाला स्थित शुभकारज गार्डन पर अग्रवाल वैश्य समाज के इन 11 युगलों की सामूहिक शोभायात्रा बैंडबाजों सहित निकाली गई। परंपरागत रस्मों के बाद संध्या को नवयुगलों ने सात जन्मों तक साथ निभाने के लिए सात फेरे और आठवां फेरा वर्षाकाल के दौरान अपने घर-आंगन तथा आसपास पांच पौधे लगाने के संकल्प के साथ लिया।

            श्री इंदौर महानगर अग्रवाल वाल समाज की ओर से संयोजक राजेश कुंजीलाल गोयल, अरविंद बागड़ी एवं नंदकिशोर कंदोई ने बताया कि  शुभकारज गार्डन पर सुबह गणेश पूजन के साथ उत्सव का शुभारंभ हुआ। दूर-दूर से आए वर-वधू पक्ष के मेहमानों  पूरे उल्लास के साथ परंपरागत रस्मों का पालन किया। शहर के गणमान्य समाजसेवी बंधुओं के आतिथ्य में संध्या को वर-वधू पक्षों के बीच सामेला हुआ तो रिमझिम फुहारों के बीच उत्सवी महक दौड़ गई। उधर घोड़ियों पर सवार दूल्हे एवं बग्घियों में बैठी सकुचाती दुल्हनों का काफिला बैंडबाजों के साथ विवाह स्थल पहुंचा, जहां 11 तोरण द्वार, 11 लग्नवेदी, 11 मंडप एवं विवाह संपन्न कराने के लिए आचार्य पं. संतोष शास्त्री के निर्देशन में 11 विद्वान पंडितों की व्यवस्था की गई थी। तोरण की बेला में हजारों समाजबंधु मौजूद थे, जिन्होंने पुष्प वर्षा कर नवयुगलों के यशस्वी एवं मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं समर्पित की।

*आशीर्वाद समारोह* – शुभ लग्न के पश्चात नवयुगलों ने समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, सुभाष बजरंग, पवन संघानिया, अविनाश ओएस्टर, जगदीश बाबाश्री, गोविंद गर्ग, गणेश गोयल आदि के आतिथ्य में महाराजा अग्रसेन के चित्र की साक्षी में सभी युगलों को इस वर्षाकाल के दौरान अपने घर-आंगन तथा आसपास कम से कम पांच पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। इसके अलावा इन युगलों को अपने आसपास सफाई रखने, पॉलीथीन का प्रयोग नहीं करने और जूठन नहीं छोड़ने के संकल्प भी दिलाए गए। बिदाई के बेला में सभी युगलों को गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुएं भी भेंट की गई।  कृष्णादेवी गुप्ता पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से सभी युगलों को 11 सीलिंग पंखे भेंट किए गए। अन्य समाज बंधुओं ने भी नवयुगलों को अनेक उपहार भेंट किए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!