
इंदौर, । पूज्य बंधु बेलड़ी आचार्य भगवंत के शिष्य रत्न, आजीवन गुरुचरण सेवक, बाल ब्रह्मचारी प्रभावक प्रवचनकार, अध्यात्म योगी प.पू. पद्मचंद्र सागर म.सा. एवं साधु-साध्वी, भगवंत का रेसकोर्स रोड श्रीसंघ में भव्य चातुर्मास प्रवेश रविवार, 30 जून को आचार्य मुक्ति सागर सूरी म.सा. के सानिध्य में होगा। विशाल मंगल प्रवेश जुलूस यशवंत निवास रोड, रानी सती गेट स्थित शिखरचंद – डॉ. प्रकाश बंगानी के निवास से प्रारंभ होकर बास्केट बाल एरिना पहुंचेगा, जहां विशाल धर्मसभा होगी।
श्री श्वेताम्बर जैन तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट के यशवंत जैन, प्रवीण गुरूजी एवं अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि शहर के समग्र जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ समाज के लिए यह चातुर्मास अत्यंत गौरवशाली हो गया है, क्योंकि इस बार शहर में पढ़े-लिखे और बड़े हुए युवा दीक्षा लेकर आध्यात्मिक क्षेत्र में गणि की पदवी लेकर पुनः चातुर्मास के लिए इस बार इंदौर पधार रहे हैं। इनमें युवा गणि पद्मचंद्र सागर म.सा. भी शामिल हैं, जिनके मंगल प्रवेश की मंगलमय बेला में शहर में 13 जगह चातुर्मास के लिए पधारे 93 साधु-साध्वी भगवंत भी उपस्थित रहकर पावन निश्रा प्रदान करेंगे। शहर के सभी प्रमुख जैन श्रीसंघों के ट्रस्टी, श्रावक-श्राविका, गुरूभक्त एवं जिनशासन में आस्था एवं श्रद्धा रखने वाले साधक भी उनके वंदन और अभिनंदन के लिए जुलूस में शामिल रहेंगे।