बड़वानी

सेंधवा में श्री आदिनाथ जैन देरासर की वर्षगांठ एवं ध्वजा परिवर्तन समारोह मनाया गया

सेंधवा। श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ ट्रस्ट मंडल के प्रतापगंज से जैन मंदिर में आज श्री आदिनाथ जैन देरासर की वर्षगांठ एवं ध्वजा परिवर्तन समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रारंभ में सुबह ध्वजा के लाभार्थी परिवार श्री चिमनलाल रामजी भाई मोमाया के निवास स्थान मोतीबाग चौराहे से समाज के लोगों की उपस्थिति में एक भव्य ध्वजा का वरघोड़ा निकाला गया। जिसका समापन श्री जैन मंदिर में हुआ। तत्पश्चात जैन मंदिर में स्थापित सभी जिनेश्वर भगवानों की मूर्तियों के 18 अभिषेक का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां एवं सुगंधित द्रव्य से भगवान का अभिषेक किया गया। साथ ही सतर भेदी पूजा का आयोजन भी किया गया। संघ के सचिव सुरेश बागरेचा ने बताया कि 15 अभिषेक के बाद भगवान को चंद्र दर्शन एवं सूर्य दर्शन करवाए गए।

IMG 20230219 WA0027 1

जिसके लाभार्थी परिवार मनीष कुमार रमणिकलाल शाह एवं कल्याण जी श्याम जी सेठिया परिवार थे। 18 अभिषेक एवं पूजन के पश्चात भगवान की अष्ट प्रकारी पूजा श्रेयांश कुमार मनीष कुमार शाह ने की आरती एवं मंगल दिवा क्रमशः प्रवीण कुमार दामजी भाई मोमाया एवं भावनाबेन मनीष कुमार शाह ने किया अंत में सर्व शांति की भावना के स्वरूप विश्व शांति हेतु शांति कलश प्रवीण कुमार दामजी भाई मोमाया द्वारा विधि विधान से संपन्न हुआ। पश्चात समाजजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। रात्रि में संगीतमय प्रभु भक्ति का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में परेश सेठिया,गिरीश लालका, अभय नागड़ा, गिरीश नागड़ा, गुलाब भाई खोना, लहरचंद मोमया, चंद्रकुमार बागरेचा, राजू मोमाया, रोहित मोमाया, दिलीप नागड़ा, किंसुक लालका, निलेश जैन,दिनेश मोमाया, शांतिलाल मोमाया, उमेश शाह, धीरेन्द्र मोमाया एवं अन्य सदस्य उपस्थिति थे।

IMG 20230228 WA0020 1

सम्पूर्ण कार्यक्रम मुंबई से पधारे विधिकारक निखिल भाई हरिया के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button