खरगोनमध्यप्रदेश

गणगौर पर्व पर महिलाओं ने ली मतदान करने की शपथ

img 20240410 wa00167508087999268951239

सत्याग्रह लाइव, खरगोन:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में खरगोन जिले केे अधिक से अधिक मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें इसके लिए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विविध गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 अप्रैल को गणगौर पर्व पर नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया।

img 20240410 wa00303951934506887737532

गणगौर पर्व में शामिल महिलाओं द्वारा शपथ ली गई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण अस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतंत्रिक, परंपराओं की मर्यादाओं को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर महिलाओं ने संदेश दिया कि आगामी 13 मई को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है और अपने पास पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!