
✓ आरोपियों के कब्जे से Levi’s कंपनी के टी-शर्ट और लोअर 301 नग, under Armour कंपनी के लोअर टीशर्ट 350 नग, calvin klein कंपनी के लोअर टीशर्ट 220 नग, Puma कंपनी के लोअर टी-शर्ट 860 नग, Levi’s कंपनी के लेवल और टैग 1000, Puma के 12 जप्त ।
इंदौर ।क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार ब्रांडेड कंपनियों की कॉपी प्रोडक्ट के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, सदरबाजर इंदौर थाना क्षेत्र में स्थित एक दुकान से ब्रांडेड कंपनियों की कॉपी प्रोडक्ट का क्रय–विक्रय किया जा रहा है जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना सदरबाजार की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान तिलक पथ इंदौर पर आरोपीगणों को रंगे हाथो ब्रांडेड कंपनियों की कॉपी प्रोडक्ट का क्रय–विक्रय करते पकड़ा। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः (1).राजकुमार झवर उम्र 43 निवासी सीता श्री रेजिडेंसी एयरपोर्ट रोड इंदौर, (2).श्रीकांत सोनी निवासी बीमा अस्पताल इंदौर, (3).पुरुषोत्तम सोलंकी निवासी महेश यादव नगर बाणगंगा इंदौर, का होना बताया ।
मौके पर आरोपीगणों की दुकान की तलाशी लेते उनके कब्जे से Levi’s कंपनी के टी-शर्ट और लोअर 301 नग, under Armour कंपनी के लोअर टीशर्ट 350 नग, calvin klein कंपनी के लोअर टीशर्ट 220 नग, Puma कंपनी के लोअर टी-शर्ट 860 नग, Levi’s कंपनी के लेवल और टैग 1000, Puma के 12 जप्त की गयी।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सदरबाजार पर अपराध धारा 420, 486भादवि एवं 51-63- 103 कॉपीराइट एक्ट, का प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।