
सेंधवा। श्रावण मास में शहर में भव्य रामकथा आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर एक बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एकल श्री हरि वनवासी ट्रस्ट के मक्खन किशोर गोयल और नगर कथा आयोजन प्रमुख बिहार के भामिनी भूषण एवं गोपाल तायल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में शहर में रामकथा को लेकर रूपरेखा बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक रामकथा आयोजन किया जाएगा। एकल श्री हरि सत्संग के सचिव निलेश जैन और पंकज झवर ने बताया कि सेंधवा में श्रावण मास में 8 दिवसीय श्री रामकथा आयोजित की जाएगी। जिसमें रामकथा करवाने हेतु सुप्रसिद्ध कथाकार सुश्री गीता किशोरी के द्वारा संगीतमय श्री रामकथा की जाएगी। इस कथा के लिए शीघ्र ही शहर के गणमान्य नागरिकों की बैठक बुलाई जाएगी। इस अवसर पर गोपाल तायल, राजेश गर्ग, प्रेमचंद सुराणा, विष्णु अग्रवाल, डॉ प्रतीक चोपड़ा, मकरंद ओक, भूषण जैन, श्याम गोरे, भरत शिंदे, अजय गुप्ता, रामसिंह अलावे अभियान प्रमुख सेंधवा, संतोष राठौड़, मालवा भाग प्रमुख भी उपस्थित थे।