दीपावली पर स्वदेशी को बढ़ावा: नपा अध्यक्ष ने की छोटे व्यापारियों से खरीदारी की पहल, दी स्वदेशी खरीदारी की अपील, कहा—“दीया कुम्हार का जले, तभी सच्ची दीपावली”
दीपावली पर्व पर स्थानीय कुम्हारों, हस्तशिल्पियों और छोटे दुकानदारों से सामान खरीदने का संदेश देकर नगर परिषद अध्यक्ष ने दिया आत्मनिर्भरता का संदेश।

दीपावली पर्व के अवसर पर सेंधवा नगर परिषद अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने त्योहारी खरीदारी में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय कारीगरों और कुम्हारों की मेहनत से बनी वस्तुएं ही सच्ची दिवाली की खुशियां फैलाती हैं।
सेंधवा। दीपावली पर्व के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस त्यौहार पर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि हमारे स्थानीय कारीगर, हस्तशिल्पी और छोटे व्यापारी अपनी मेहनत से जो सामान बनाते हैं, वही हमारे त्योहार की सच्ची पहचान हैं। उन्होंने आग्रह किया कि दीपावली पर कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये जलाएं ताकि उनके घरों में भी खुशियों का दीपक जल सके।
स्थानीय बाजार से की खरीदारी
बसंती बाई यादव ने बताया कि उन्होंने दीपावली के लिए स्वयं बाजार जाकर स्थानीय कुम्हारों के हाथों से बने दीये, सजावटी वस्तुएं और झाड़ू खरीदीं। उन्होंने कहा कि जो लोग धूप में खड़े होकर दिनभर मेहनत करते हैं, वे भी हमारी खरीदारी से खुशियां मना सकें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सामान मॉल या बड़ी दुकानों से नहीं बल्कि फुटकर विक्रेताओं और ठेला व्यवसायियों से खरीदना चाहिए, ताकि हर घर में उत्साह का दीपक जल सके।

गरीबों की तरक्की में भागीदारी
नपा अध्यक्ष ने कहा कि गरीब व फुटकर विक्रेताओं की तरक्की तभी संभव है जब समाज उन्हें प्राथमिकता देगा। उन्होंने कहा कि मैंने आज बाजार में घूमकर उन सभी ठेलेवालों और छोटे दुकानदारों से थोड़ा-थोड़ा सामान खरीदा है, ताकि वे भी अपने परिवार के साथ खुशियों से दीपावली मना सकें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि खरीदारी ऐसे व्यापारियों से करें जिनमें स्वदेशी भावना हो, ईश्वर में विश्वास हो और देश से प्यार हो



