इंदौर । कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आज वृत देपालपुर के सजिआअ श्री कमल सिंह सिकरवार एवं आबकारी उप निरीक्षक श्री अमर सिंह बघेल व्दारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम नांदरा तहसील देपालपुर जिला इंदौर से आरोपी राधेश्याम पिता बाबूलाल गहलोत को उनके निर्माणाधीन मकान से 05 पेटी देसी मदिरा प्लेन और 05 पेटी देसी मदिरा मसाला अवैध रूप से संग्रहित पाए जाने पर मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा की कीमत 38 हजार 750 रूपये है ।
Related Articles
Check Also
Close