मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में बीएलओ एवं सुपरवाइजर प्रशिक्षण सम्पन्न, 283 बीएलओ ने लिया भाग

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन दिवसीय सत्र का सफल आयोजन

सेंधवा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 08 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक तीन दिवसीय बीएलओ एवं सुपरवाइजर प्रशिक्षण का आयोजन वीर खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में किया गया। प्रशिक्षण सत्र में कुल 308 बीएलओ में से 283 और 31 सुपरवाइजर में से 27 ने भाग लिया। शेष बीएलओ को आगामी एक सप्ताह में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे शत-प्रतिशत बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा सके।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त 6 प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा किया गया। इन तीन दिनों में जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी — जिला अधिकारी श्री सोहन कनास, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मालवीय, अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंह चौहान — ने उपस्थित होकर बीएलओ को दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम की निगरानी तहसीलदार श्री राहुल सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री सुधीर शर्मा, श्री संतोष कोठारी और निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री मनोज पाटिल ने एसडीएम श्री आशीष के निर्देशानुसार की। प्रशिक्षण सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रोजेक्टर आधारित व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों को दोपहर का भोजन प्रदान किया गया और ऑनलाइन टेस्ट भी दिलवाया गया। कार्यक्रम का समापन 10 जुलाई को हुआ और आभार प्रदर्शन निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री मनोज पाटिल द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button