इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इंदौर, । शनि उपासक मंडल के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रा के लिए शहर का पहला जत्था आज निजामुद्दीन एक्सप्रेस से जम्मू के लिए प्रस्थित हुआ। गीता भवन पर जत्थे में शामिल 175 श्रद्धालुओं को गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मनोहर बाहेती एवं रामविलास राठी ने पुष्प माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। यात्रा संयोजक प्रदीप अग्रवाल एवं मुक्तेश सौलंकी ने बताया कि 26 जून को सुबह सभी श्रद्धालु जम्मू पहुंच जाएंगे और वहां से वैष्णोदेवी और शिवखोड़ी के दर्शन कर बालटाल के लिए बसों से प्रस्थित होंगे। इस यात्रा के साथ 9 फीट ऊंचा त्रिशूल भी ले जाया जा रहा है, जो बाबा अमरनाथ को इंदौर के भक्तों की ओर से समर्पित किया जाएगा। इस त्रिशूल का पूजन खजराना गणेश मंदिर एवं रणजीत हनुमान मंदिर पर किया गया। इंदौर के यात्री बाबा अमरनाथ के दर्शन पहले दिन 1 जुलाई को पहले जत्थे में करेंगे।