
इंदौर। कमलनाथ जी 43 साल से छिंदवाडा विधानसभा और दिग्विजय सिंह जी 53 साल से राघौगढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे है। कांग्रेस के जय और वीरू अपनी-अपनी विधानसभा का इतना विकास नहीं कर पाए जितना भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंदौर क्षेत्र 2 का किया है। अपने क्षेत्र ने तांगे से लेकर मेट्रो तक का सफर तय किया है। अपने क्षेत्र ने हर क्षेत्र में विकास की मिसाल कायम की है। इससे कांग्रेसी भी इनकार नहीं करते। यह बात भाजपा प्रत्याशी मेंदोला ने परदेसीपुरा में अपने जनसंपर्क के दौरान कही।
हर जगह हुआ भव्य स्वागत, ऐसा लगा मानों जनसंपर्क नहीं विजय जुलूस निकल रहा है
विधानसभा दो के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने आज जनसंपर्क अभियान की शुरुआत परदेशीपुरा स्थित महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर की,उन्होने बुद्ध विहार में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा और फिर समाज सेवी जुगल किशोर चौकसे तथा पूर्व पार्षद स्व. राजेश जोशी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय भी पहुंचे मेंदोला,कांग्रेस प्रत्याशी के ससुर ने दिया आशीर्वाद
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे का चुनाव कार्यालय आया तो श्री मेंदौला वहां भी जा पहुंचे, उन्हे देखकर श्री चौकसे के ससुरजी श्री प्रहलाद जी खुशी से हैरान रह गए उन्हे प्रणाम कर मेंदोला ने आशीर्वाद मांगा। दोनों ने एक दूसरे को मालाएं पहनाई । श्री चौकसे ने शॉल और श्रीफल भेंट कर मंदोला को आशीर्वाद दिया।
करवाचौथ की शुभकामनाएं देकर मेंदोला ने उतारी महिलाओं की आरती
जनसंपर्क के दौरान लोगों का विशाल कारवां उनके साथ चल रहा था। लोगों का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा था मानों मेंदोला जनसंपर्क नहीं बल्कि उनका विजय जुलूस निकल रहा है। हर जगह, हर घर में माता बहनों ने उनकी आरती उतारकर उन्हे विजय का नया किर्तीमान बनाने का आशीर्वाद दिया।मेंदोला ने लगभग हर जगह आरती की थाली लेकर पहले उन्हे करवाचौथ की शुभकामनाएं दी और फिर उनकी आरती उतारी । उन्होने कहा कि आप सनातन धर्म का तप कर रही है इसलिए आरती आपकी करनी चाहिए।
जनसंपर्क में यह कार्यकर्ता रहे शामिल
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता वीरेंद्र गुड्डा यादव ,राज कपूर सुनहरे, मंडल अध्यक्ष राहुल चौकसे,नवीन गोदा, अजीत ठाकुर ,कुलदीप धवने, लकी पटेल ,राहुल ठाकुर, प्रतीक चौहान, राजा ठाकुर ,चीकू यादव , महेंद्र ठाकुर ,मयंक बैंडवाल, दिलीप वर्मा, नितेश वर्मा ,बृजेश सेन , गोलू महावर , सुरेंद्र सिंह सिंगर, दयाराम राय , राजेश बमोरिया ,इशांत शर्मा ज ,कुसुम वर्मा , रेखा शर्मा ,नम्रता टेकरिया ,मीणा दुबे ,सावित्री बाई, कौशल्या, शारदा शालूके ,साहिल सेन, कुशल जोशी ,मनोज नेरिया, अजय प्रजापत, निखिल मेहता, व क्षेत्र के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।