
पहले शुभ सष्टि परिणयोत्सव के लिए और अब विशिष्ट श्रेणी के परिचय सम्मेलन के लिए मिले प्रशस्ति पत्र
इंदौर। श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में बायपास स्थित महासभा भवन पर आयोजित दो दिवसीय विशिष्ट श्रेणी के परिचय सम्मेलन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने 26 वर्ष से 73 वर्ष तक की आयु के प्रत्याशियों के शामिल होने और ऐसे सभी 1500 प्रत्याशियों के सचित्र विवरण अपनी बहुरंगी परिचय पुस्तिका में प्रकाशित करने पर विश्व कीर्तिमान की श्रेणी में दर्ज करते हुए महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री एवं प्रमुख संयोजक मोहनलाल बंसल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।
देश में यह पहला मौका था जब अग्रसेन महासभा ने इंदौर में 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्याशियों को अपना जीवन साथी चुनने के लिए अ.भा. परिचय सम्मेलन का आयोजन किया था। अब तक विवाह योग्य 21 से 26 वर्ष तक के प्रत्याशियों के तो परिचय सम्मेलन अक्सर होते रहे हैं, लेकिन अधिक उम्र वाले बंधुओं के लिए जीवन के उत्तरार्ध में जीवन साथी के चयन का विश्वसनीय प्लेटफार्म बनाने का यह पहला अवसर था।
इसके पूर्व गत अप्रैल माह में भी अग्रसेन महासभा ने शुभ सष्टि परिणयोत्सव का अनूठा आयोजन किया था, जिसमें साठ वर्ष से अधिक उम्र के विवाहित युगलों के लिए फिर से शादी जैसा जश्न आयोजित कर ऐसे युगलों के लिए सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त करने का सार्थक प्रयास किया गया था। इस आयोजन को भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने विश्व कीर्तिमान की श्रेणी में दर्ज किया था और उसके सूत्रधार भी मोहनलाल बंसल ही थे। महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री की अध्यक्षता में बंसल का सम्मान किया। आभार माना सचिव अखिलेश गोयल ने। उल्लेखनीय यह भी है एक ही वर्ष में दो-दो विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का श्रेय भी अग्रसेन महासभा के खाते में है।