
सेंधवा। आदर्श महिला मंडल में गुरूवार 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुती दी।
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम रितेश परमार और माही वर्मा द्वितीय रहे। वहीं शिवानी गोराणे तृतीय रही। प्ले ग्रुप में अनमोल प्रथम, रियांश परमार द्वितीय व परी शिंदे तृतीय रही। विजेताओं सहित अन्य बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए। बाकी सभी बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन ज्योत्स्ना अग्रवाल ने किया। आभार सचिव सुप्रिया वैध ने किया। कार्यक्रम में मंडल के सभी सदस्य
मंडल के सदस्य सचिव सुप्रिया वैद्य, डॉ अर्चना पटेल जोशना अग्रवाल, आरती अग्रवाल, ज्योति शर्मा, अभिलाषा भट्ट, डॉ नीलिमा पवार, संगीता मोरे, पुष्पा मोरे, मंगला मोर, संध्या उपासनी, कीरमा पवार, पूजा भाटी, और बच्चों के पेरेंट्स उपस्थित थे।