इंदौर। श्री अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार 14 अक्टूबर को सायं 6 बजे से निकलने वाली कलश यात्रा का पहला न्यौता आज संगठन के प्रमुख परामर्शदाता पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, संयोजक गणेश गोयल, अजय गोयल, गोविंद गर्ग भमोरी, नरेश मित्तल के नेतृत्व में खजराना स्थित गणेशजी और कुलदेवी महालक्ष्मी के मंदिर में समर्पित किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, मनोहर अग्रवाल, गोपाल गर्ग, अजय अग्रावल, ब्रजेश अग्रवाल एवं संजय चौधरी सहित पूर्वी क्षेत्र की विभिन्न अग्रवाल बाहुल्य कालोनियों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने पहला निमंत्रण समर्पित करने के बाद गणेशजी एवं कुलदेवी महालक्ष्मी की आरती भी की। पूर्वी क्षेत्र अग्रवाल समाज के तत्वावधान में कलश यात्रा 14 अक्टूबर शनिवार को नंदानगर सांई मंदिर से प्रारंभ होकर मालवा मिल अनाज मंडी स्थित अग्रसेन धाम पहुंचेगी, जहां रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। 1008 दीपों के साथ महाराजा अग्रसेन और महालक्ष्मीजी की आरती भी होगी।
Related Articles
Check Also
Close




