पीपल्याहाना में अग्रवाल संगठन द्वारा 2400 लीटर क्षमता की प्याऊ का निर्माण
अग्रवाल संगठन पीपल्याहाना

पीपल्याहाना में अग्रवाल संगठन द्वारा
2400 लीटर क्षमता की प्याऊ का निर्माण
इंदौर, । अग्रवाल संगठन पीपल्याहाना द्वारा नर सेवा -नारायण सेवा की भावना के अनुरूप ग्रीष्म काल में पीपल्याहाना स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर शुद्ध एवं शीतल जल सेवा के लिए प्राकृतिक प्याऊ का निर्माण कराया गया, जिसका शुभारंभ समाजसेवी राजेश गर्ग केटी, अरविंद बागड़ी, नारायण अग्रवाल 420 पापड़, क्षेत्र के पार्षद राजीव जैन एवं कैलाशचंद्र गोयल के आतिथ्य में किया गया। संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल एवं सचिव अमित अग्रवाल ने बताया कि 2400 लीटर पानी की क्षमता वाली इस स्वचलित प्याऊ में जल के शुद्धिकरण के लिए जामुन की लकड़ी का प्रयोग किया गया है। इस प्याऊ का निर्माण प्राकृतिक पद्धति से तो हुआ ही है, आयरन के सॉलिड स्क्ट्रक्चर से इसे मजबूत बनाया गया है। इसमें पुश बटन वाले नल लगाए गए हैं, ताकि पानी का अपव्यय न हो। प्याऊ के शुभारंभ प्रसंग पर संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज गोयल, सचिव हितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल, सहसचिव डॉ. आलोक बंसल एवं प्रचार मंत्री पंकज अग्रवाल ने सभी मेहमनों का स्वागत किया।