
अग्रवाल महासभा की ओर से चिकित्सा शिविर में 64 मरीजों ने परीक्षण कराया
इन्दौर । श्री अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में समाजसेवी ब्रह्मलीन स्व. मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में न्यू पलासिया स्थित मनपसंद हेल्थ सेंटर पर डॉ. पारुल अग्रवाल एवं उनकी टीम के सहयोगी बंधुओं ने पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से निःशुल्क शिविर का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न बीमारियों के 64 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद होम्योपैथिक औषधियां प्राप्त कीं। समाजसेवी एवं अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष फार्मा एवं राजेन्द्र दुबे ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। महासभा की ओर से समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष डॉ. सतीश गोयल एवं महामंत्री अजय बंसल ने बताया कि शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, अस्थमा, पुरानी खांसी, गठियाबाय, मिर्गी, डिप्रेशन, मानसिक रोग, हृदय रोग, बवासीर, श्वास रोग से संबंधित मरीजों ने आकर डॉ. अग्रवाल की टीम से उचित परामर्श एवं औषधियां प्राप्त की। अतिथियों का स्वागत श्रीमती पुष्पा गुप्ता, राजू गोयल एवं हरि गोयल ने किया। महासभा की ओर से समन्वयक संतोष गोयल ने समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित करने की घोषणा की। डॉ. पारुल ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से अनेक जटिल रोगों एवं गंबीर बीमारियों से उपचार में चमत्कारिक नतीजे प्राप्त हुए है। त्वचा, दांत, पेट संबंधी सभी रोगों के साथ शीतकाल में बच्चों एवं महिलाओं को होने वाले रोगों का उपचार भी इस शिविर में किया गया।