बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, जिलेभर में फसलों को हुआ नुकसान
जिले भर में जगह-जगह बारिश हुई। बारिश से जिले भर में मौसम में काफी ठंडक घुली।

खेतिया से रविंद्र सोनिश की रिपोर्ट।
क्षेत्र में रविवार से लगातार हो रही बेमौसम वर्षा के चलते किसानों की चिंता बड़ गई है। जिलेभर में बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा। कई खेतों में फसल जमीन छूने लगी है। वहीं कई खेतों में निकाल कर रखी गई मक्का की फसल पूरी तरीके से भीग गई है। जिले के खेतिया में मक्का, कपास, पपीता, तुअर, गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा है। कृषि उपज मंडी समिति खेतिया में व्यापारियों द्वारा क्रय की गई बड़ी मात्रा में मक्का की फसल पूरी तरीके से भीग गई है। सोमवार सुबह से फिर जिले में मौसम ने अचानक करवट ली और जिले में जगह-जगह तेज बारिश हुई। बड़वानी, सेंधवा, राजपुर, जुलवानिया बलवाड़ी सहित जिले भर में जगह-जगह बारिश हुई। बारिश से जिले भर में मौसम में काफी ठंडक घुल गई हैं सुबह से ही अंधेरा छा गया। ठंडक बढ़ने से लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने भी दिखाई दिए। रविवार दोपहर से सोमवार शाम तक सूरज नहीं निकलने के कारण तापमान में गिरावट के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है।

बड़वानी जिले में बारिश की स्थिति
बड़वानी 85.00 मिमी, पाटी में 73.00 मिमी, अंज डमें 66.0 मिमी, ठीकरी में 60.5 मिमी, राजपुर में 97.0 मिमी, सेंधवा 107.0 मिमी, चाचरियापाटी में 93.0 मिमी, वरला में 77.2 मिमी, पानसेमल में 103.00 मिमी, निवाली में 109.00 मिमी बारिश दर्ज की गई।
