
इंदौर, । अंग्रेजी नववर्ष की अगवानी में अग्रवाल परिषद की ओर से निरंतर शुभ संभावी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के सौज्यन्य से एकता नगर एवं आसपास की बस्तियों के ढाई सौ जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री के साथ बिस्कुट, टॉफी का वितरण किया गया। बच्चों को दी गई शिक्षण सामग्री में अभ्यास पुस्तिकाएं, पेन, पैंसिल, रबर, शॉरनर आदि वस्तुएं शामिल हैं।



