खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,, मोटरसाइकिल असंतुलित होने से हुई दुर्घटना,,

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर से करीब छः किलोमीटर दूर ग्राम मनिहार में शुक्रवार को सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई हैं। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई हैं। बताया जा रहा हैं युवक मोटरसाइकिल से इंदौर की ओर जा रहा था। इस दौरान युवक की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डंफर की चपेट में आ गया। डंफर ने उसे 20 फिट तक रगड़ते हुए ले गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके युवक को 108 एंबुलेंस के पायलेट आशीष चौरसिया की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना में युवक की मोटरसाइकिल पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।