मध्यप्रदेशइंदौरमुख्य खबरे

इंदौर हाईवे हादसा; पुणे जा रही बस में आग, 40 यात्रियों की बची जान

इंदौर-धार। रविवार रात इंदौर से पुणे जा रही ट्रेवल्स की बस पिथमपुर टोल टैक्स के पास हादसे का शिकार हो गई। यात्री बस इंटरसिटी ट्रेवल्स की बताई जा रही है। रात करीब 8.30 बजे इंदौर-मुंबई हाईवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद बस में अचानक आग लग गई।

Green and Yellow Simple Solar Panel Installation Services Instagram Post

बस में सवार सभी 40 यात्रियों को चालक और कर्मचारियों की सतर्कता से कुशलपूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस आग की लपटो में जल गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही पिथमपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। बस इंटरसिटी ट्रेवल्स की बताई जा रही है जो इंदौर से पुणे के लिए रवाना हुई थी। गनीमत रही कि समय रहते यात्रियों को नीचे उतार दिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

d9fe64b5 2f39 4e16 951b 3fe9490d925b

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button